तू मिले दिल खिले Tu Mile Dil Khile Lyrics in Hindi – Stebin Ben, Asees Kaur
1 min read
Tu Mile Dil Khile lyrics in Hindi sung by Stebin Ben and Asees Kaur. The song is written and music composed by Lijo George. The video features Stebin Ben and Larissa Bonesi.
भीगा भीगा ये समा
मैं और तू भी जवान
आ मेरे पास साथिया
मैं और तू भी जवान
आ मेरे पास साथिया
मुझको बुला रही है
क़ातिल ये आँखें तेरी
आ मेरे पास साथिया
ना हो तू उदास तेरे पास पास
मैं रहूँगा ज़िंदगी भर
ना हो तू उदास तेरे पास पास
मैं रहूँगा ज़िंदगी भर
सारे संसार का प्यार
मैने तुझी में पाया
तू मिले, दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए
हाँ तू मिले, दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए
चंदा तुझे ओ
देखने को निकला करता है
आईना भी ओ
दीदार को तरसा करता है
इतनी हसीन कोई नही
इतनी हसीन कोई नही
हुस्न दोनो जहाँ का
एक तुझ में सिमट के आया
तू मिले..
तू मिले, दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए
हन तू मिले, दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए