तेरे बिना एक पल Tere Bina Ek Pal Lyrics in Hindi – Rupam Bharnarhia
1 min read
Tere Bina Ek Pal lyrics in Hindi sung by Rupam Bharnarhia from the album Tumse Milney Ki Chaahat. The song is written by Sameer Anjaan and music is composed by Prini Siddhant Madhav.
तेरे बिना एक एक पल
सदियों सा लागे
मन मेरा बस तेरे
पिछे ही भागे
हो ओ ओओ ओ
तेरे बिना एक एक पल
सदियों सा लागे
मन मेरा बस तेरे
पिछे ही भागे
तेरे सिवा कोई मैनू
फब्दा नहीं
साजना तैनु वेखे बिन
जिया मेरा लगदा नहीं
हो ओ ओओ ओ
साजना तैनु वेखे बिन
जिया मेरा लगदा नहीं
साजना तैनु वेखे बिन
जिया मेरा लगदा नहीं
जब जब देखू आईना
मुझे तेरा रूप नज़र आए
मेरी सांसों की माला
बस तेरा नाम ही दोहराए
जब जब देखू आईना
मुझे तेरा रूप नज़र आए
मेरी सांसों की माला
बस तेरा नाम ही दोहराए
तेरे सिवा मेरे संग कोई
सजदा नहीं
साजना तैनु वेखे बिन
जिया मेरा लगदा नहीं
हो ओ ओओ ओ
साजना तैनु वेखे बिन
जिया मेरा लगदा नहीं
साजना तैनु वेखे बिन
जिया मेरा लगदा नहीं
तेरी प्रीत में कमली हो गई
बन बैठी तेरी बावरिया
बना ले मुझको दुल्हन अपनी
बन जा मेरा सांवरियां
तेरी प्रीत में कमली हो गई
बन बैठी तेरी बावरिया
बना ले मुझको दुल्हन अपनी
बन जा मेरा सांवरियां
बिन तेरे दिल मेरा कुछ मांगदा नहीं
साजना तैनु वेखे बिन
दिल मेरा लगदा नहीं
हो ओ ओओ ओ
साजना तैनु वेखे बिन
दिल मेरा लगदा नहीं
साजना तैनु वेखे बिन
दिल मेरा लगदा नहीं